संप्रग सरकार को ‘सबसे भ्रष्ट और बेईमान’ सरकार बताते हुए उसे बाहर से समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी के सांसदों ने टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग पर गुरुवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया.
इस अवसर पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा, ‘अभी तक यह सरकार ईमानदार छवि बनाए हुए थी, लेकिन यह सबसे भ्रष्ट और बेईमान सरकार है.’ भ्रष्टाचार के मामलों की जेपीसी से जांच कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘संसद से शुरू हुआ ये विरोध प्रदर्शन सपा सड़कों तक ले जाएगी. हम जेपीसी से जांच कराने से कम किसी बात पर राजी नहीं होंगे.’
विपक्ष की इस मांग पर संसद में तीन सप्ताह से जारी गतिरोध पर मुलायम ने कहा, ऐसा लगता है कि विपक्ष के मुद्दों का सामना करने से बचने के लिए सरकार संसद नहीं चलाना चाहती है.
उन्होंने कहा, सरकार अगर भागना चाहती है तो हम सफल हुए हैं. इसका यही मतलब है कि शासन आरोपों का जवाब देने में सक्षम नहीं है. सपा के सदस्यों ने गुरुवार को मुलायम की अगुवाई में संसद भवन परिसर में जुलूस निकाला. उन्होंने ‘केन्द्र सरकार होश में आओ, जेपीसी बनाओ’ के नारे लगाते हुए संसद में प्रवेश किया.