भारतीय जनता पार्टी की सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने तेल की बढ़ती कीमतों के लिये केन्द्र की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार तेल की आग में झुलस जाएगी.
मेनका ने रविवार को फरीदपुर में भाजपा के विजयवाहिनी सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार ने तेल के दामों में बार-बार बढ़ोतरी की है उससे आम जनता और किसानों पर जबर्दस्त मार पड़ी है. संप्रग सरकार तेल की आग में झुलस जाएगी. त्रस्त जनता सही समय आने पर उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिये तैयार बैठी है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही तेल के दामों में बार-बार खासा इजाफा हो रहा है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में कमी आने के बावजूद तेल की कीमतों में कमी नहीं की गई. तेल कम्पनियों को ही दाम बढ़ाने के अधिकार सौंप दिये गए. यह एक सोची-समझी साजिश है.
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के दोषी सभी लोगों को जेल भेजे जाने की जरूरत बताते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि इस प्रकरण में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते और उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये.