scorecardresearch
 

CBI के सहारे चल रही है सरकार: आडवाणी

फरीदाबाद के सूरजकुंड में हो रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के तीसरे और अंतिम दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीबीआई को हथियार बनाकर सहयोगी दलों को ब्लैकमेल कर रही है और उनका समर्थन हासिल कर रही है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

फरीदाबाद के सूरजकुंड में हो रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के तीसरे और अंतिम दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीबीआई को हथियार बनाकर सहयोगी दलों को ब्लैकमेल कर रही है और उनका समर्थन हासिल कर रही है.

Advertisement

आडवाणी ने कहा कि यह सरकार सीबीआई के सहारे चल रही है. उन्होंने कहा, 'सरकार के कुछ सहयोगी इस बेईमान सरकार को नहीं बने रहने देना चाहते.'

उन्होंने कहा, 'ये सरकार आईसीयू के वेंटिलेटर पर है और 2014 तक नहीं चल पाएगी. सरकार की नीतियों से जनता के बेहद नुकसान हुआ है.

मनमोहन सिंह पर भी साधा निशाना
बैठक के अंतिम दिन आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'ऐसा प्रधानमंत्री मैंने नहीं देखा जिसकी कमान किसी और के हाथ में हो. प्रधानमंत्री ने तो अपनी शक्तियां 10 जनपथ को ट्रांसफर की दी हैं. सोनिया गांधी सरकार चलाती हैं.'

Advertisement
Advertisement