भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि केंद्र और आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकारों की उलटी गिनती शुरू हो गयी है और वे किसी भी वक्त धराशायी हो सकती हैं.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘दोनों सरकारें बढ़ते अस्थायित्व का सामना कर रही हैं और किसी भी वक्त गिर सकती हैं. समय उनके हाथ से निकलता जा रहा है.’’
नायडू ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर के पुत्र वाई एस जगन मोहन रेड्डी द्वारा राजनीतिक दल बनाना आंध्र प्रदेश में कांग्रेस का अंत जल्द कराएगा.