गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास की यह पहली सरकार है जिसके पास नेता, नीति और नीयत नहीं है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भी निशाने पर लिया.
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की इस भारी नाकामी से मैं सोचने पर विवश होता हूं कि क्या हमें स्वराज्य मिला है. क्या भारत सुराज्य की ओर बढ़ रहा है?’
उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्र इतिहास में यह पहला मौका है जब हमारे यहां नेता, नीति और नीयत के बिना सरकार है.’
मोदी ने जूनागढ़ में एक जनसभा में राज्यपाल कमला बेनीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह उनकी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के साथ साजिश रच रही हैं.
उन्होंने कहा कि राजभवन अब ‘कांग्रेस भवन’ बन चुका है.