केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन आजादी के बाद अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है, जिसमें नेतृत्व और दिशा का अभाव है.
तमिल साप्ताहिक थुगलाक की शुरुआत के 42 वें साल पर मोदी ने कहा, ‘संप्रग सरकार आकंठ संकट में घिरी हुई है, जो किसी भी तरह से सत्ता में बने रहने की लालसा का परिणाम है. उसे देश की मजबूती और अर्थव्यवस्था के विस्तार की कोई चिंता नहीं है.’
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वर्तमान सरकार आजादी के बाद अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है.’