कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार काम नहीं कर पा रही है.
नीतीश कुमार ने ‘टाइम’ पत्रिका के आलेख में मनमोहन सिंह को उम्मीद से कम उपलब्धि हासिल नहीं करने वाले प्रधानमंत्री की संज्ञा देने के बारे में कहा कि ये उस पत्रिका के लिए महत्व का विषय है, लेकिन एक बात साफ है कि केंद्र की सरकार काम नहीं कर पा रही है. उनका समावेशी विकास का दावा खोखला है. वे लंबे समय तक निर्णय नहीं ले पाते हैं.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि बिहार के सर्वदलीय शिष्टमंडल ने बरौनी ताप विद्युत संयंत्र के 500 मेगावाट के विस्तारीकरण के लिए कोल लिंकेज मांगा था, लेकिन उस पर फैसला नहीं हो पाया है.
बिहार जैसे राज्य की उपेक्षा होती है. ये प्रदर्शन करने की निशानी नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जिसे वो लंबे समय से महसूस कर रहे हैं.