बीजेपी ने कहा है कि केंद्र की यूपीए सरकार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समर्थन वाले ‘वेंटिलेटर’ पर है, जो हमेशा मध्यावधि चुनाव की बात करते हैं. उन्होंने इसे ‘सबसे बदतर व भ्रष्ट सरकार’ बताया.
देशव्यापी प्रदर्शन की शुरुआत
यूपीए सरकार के खिलाफ महीने भर के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत के मौके पर बीजेपी नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यूपीए सरकार ‘सबसे बदतर और भ्रष्ट सरकार है’ और देश के स्वतंत्र होने के बाद ऐसी कोई सरकार नहीं बनी.
कुछ मंत्रियों को बचाने की कोशिश
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कुछ ऐसे केंद्रीय मंत्रियों को बचाने की कोशिश कर रही है, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं.