scorecardresearch
 

केंद्र ने सोनिया पर लुटाई तिजोरी: नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग जारी है. इस बार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उनके विदेशी दौरों पर हुए खर्च को लेकर निशाना साधा है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग जारी है. इस बार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उनके विदेशी दौरों पर हुए खर्च को लेकर निशाना साधा है.

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सोनिया गांधी के विदेशी भ्रमण में सरकारी तिजोरी से 1880 करोड़ रुपये खर्च किया है. ये खर्च गुजरात के भावनगर, राजकोट जैसे चार महानगर जितना बजट होता. इतना अधिक पैसा उन पर खर्च किया गया. इस खर्च का हिन्दुस्तान की जनता हिसाब मांगती है.

मोदी ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों भारत के राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री जितनी सुविधाएं कांग्रेस अध्यक्षा को मुहैया करवायी जाती हैं.

उन्होंने कहा, 'मैडम सोनिया कि मां जब बीमार थी तब वो कई बार अमेरिका गयी थीं, तब उनके लिये चार कमरे फाईवस्टार होटल में बुक किए गये. क्या ये पैसे सरकारी तिजोरी से नहीं गए. इतने पैसों में पूरे गुजरात की बिजली पैदा की जा सकती है.

Advertisement

इससे पहले मोदी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने एफडीआई के मामले में राज्‍यों को अंधेरे में रखा.

मोदी vs सिब्बल

इससे पहले आकाश टैबलेट के मुद्दे पर कपिल सिब्बल और मोदी के बीच भी तीखी बयानबाजी देखने को मिल चुकी है. मोदी ने सिब्बल पर ट्विट करते हुए कहा था कि वह सस्ते हथकंडे अपनाने की जगह देश के युवाओं से किए गए वादे को पूरा करने के लिए ईमानदारी से कोशिश करें.

इसके बाद कपिल सिब्बल ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के आकाश टेबलेट को अस्वीकार करने पर तंज कसते हुए उन्हें सलाह दी थी कि वह गरीब दिल न रहें, थोड़ा अमीर बनें. उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात में हाईटेक शिक्षा को बढ़ावा नहीं देना चाहते. आकाश में एजुकेशनल एप्लीकेशन है. इससे शिक्षा को बेहतर बनाया जा सकता, लेकिन नरेंद्र मोदी बड़बोले हैं. वह बोलने से पहले कुछ सोचते ही नहीं.

Advertisement
Advertisement