scorecardresearch
 

देश को रसातल की ओर ले जा रही है UPA: मोदी

‘स्टैंडर्ड एंड पुअर्स’ की ओर से भारत की रेटिंग घटाने की चेतावनी के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संप्रग सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार देश को ‘रसातल’ की ओर ले जा रही है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

‘स्टैंडर्ड एंड पुअर्स’ की ओर से भारत की रेटिंग घटाने की चेतावनी के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संप्रग सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार देश को ‘रसातल’ की ओर ले जा रही है.

Advertisement

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खराब आर्थिक निर्णय, सुधारों की कमी और राजनीतिक बाधाएं भारत को रसातल की ओर ढकेल रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘स्टैंडर्ड एंड पुअर (एस एंड पी) ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट ‘विल इंडिया बी द फर्स्ट ब्रिक फालेन एंजेल?’ में कहा गया है, ‘धीमी होती जीडीपी दर और आर्थिक नीति बनाने में राजनीतिक बाधाएं भारत को उसके निवेश रेटिंग घटाये जाने खतरे में डाल सकती हैं.’

मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘संप्रग सरकार ने इस तिमाही में गत नौ वर्ष का सबसे कम जीडीपी विकास दर दिया है. अभी तक कम मानसून होने के साथ ही हम देश के रूप में किस ओर जा रहे हैं.’

उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एस एंड पी कहता है है कि ‘शक्तिशाली’ कांग्रेस अध्यक्ष और ‘नियुक्त’ प्रधानमंत्री के बीच भूमिकाओं के बंटवारे ने नीति बनाने के ढांचे को कमजोर करने के साथ ही राजनीतिक खालीपन बनाया है.’

Advertisement
Advertisement