फिल्म अभिनेता व राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने घोटालों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए रविवार को उनसे इस्तीफे की मांग की और कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार इस वर्ष के अंत तक गिर जाएगी.
गृहनगर पटना आए सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि एक के बाद एक हुए घोटलों के लिए वह जिम्मेदार हैं. संप्रग सरकार कुछ महीनों से ज्यादा नहीं चल पाएगी. यह सरकार इस वर्ष दिसम्बर तक गिर जाएगी.'
बिहार के पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य सिन्हा की हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई थी. स्वस्थ होने के बाद वह पहली बार पटना पहुंचे. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नेता कई घोटालों में शामिल हैं. ये घोटाले कई वर्षों से होते रहे हैं.'