केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार से सभी कीर्तिमान तोड़ने के आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि जल्द ही यूपीए के भ्रष्टाचार को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में जगह मिल जाएगी.
पंजाब के बजट का 7 गुना मंत्रियों की दौलत
भ्रष्टाचार के लिए बादल ने कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार को जिम्मेदार करार दिया और कहा कि इसके मंत्रियों ने गलत तरीके से अकूत संपत्ति जमा की है जो कि राज्य के सालाना बजट के सात गुना के बराबर होगी.
प्रदेश बीजेपी की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और उसका नाम जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज हो जाएगा.