संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा, 2010 का परिणाम घोषित कर दिया है. मेधा सूची में चेन्नई की कानून की स्नातक एस. दिव्यदर्शिनी ने पहला स्थान पाया है.
सफल उम्मीदवारों की सूची में दूसरे स्थान पर भी महिला ही काबिज हैं. कंप्यूटर इंजीनियर श्वेता मोहंती ने दूसरा स्थान पाया है. चेन्नई के दंत चिकित्सक आर. वी. वरुण कुमार तीसरे स्थान पर हैं.
सिविल सेवा के लिए कुल 920 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इनमें 203 महिलाएं शामिल हैं.
चेन्नई की डॉ. अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी से बीए, बीएल (ऑनर्स) करने वाली दिव्यदर्शिनी का यह दूसरा, श्वेता का तीसरा और कुमार का भी तीसरा प्रयास था. पुरुषों में अव्वल कुमार ने चेन्नई के रागास डेंटल कॉलेज से बीडीएस किया है.
दिव्यदर्शिनी ने कहा कि उन्हें अव्वल आने की आशा नहीं थी और वे खुद को पहले स्थान पर देख कर आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अच्छे परिणाम की आशा की थी, लेकिन अव्वल आने की नहीं.’’ उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय एक साल की ‘कड़ी’ मेहनत और किस्मत को दिया.
अव्वल प्रथम 25 प्रत्याशियों में 20 पुरुष और पांच महिलाएं हैं. इनमें से 15 इंजीनियर, पांच वाणिज्य, प्रबंधन, मानविकी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान संकाय से और पांच चिकित्सा पृष्ठभूमि से हैं. इन 25 में से आठ का यह पहला, चार का दूसरा, नौ का तीसरा, तीन का चौथा और एक का पांचवां प्रयास था.
कुल चयनित प्रत्याशियों में से 28 शारीरिक तौर पर विकलांग, पांच नेत्रहीन और नौ बधिर हैं. परीक्षा के लिए कुल 5,47,698 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था. 23 मई, 2010 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2,69,036 प्रत्याशियों ने भाग लिया. इनमें से 12,491 प्रत्याशी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए. आईएएस में 151, आईएफएस में 35 और आईपीएस में 150 रिक्त पद हैं.
परीक्षा परिणाम पीआईबी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीआईबी डॉट एनआईसी डॉट इन और यूपीएससी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीएससी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध हैं.
अंक परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकेंगे. यूपीएससी ने अपने दिल्ली परिसर में एक ‘सुविधा केंद्र’ भी बनाया है. प्रत्याशी परीक्षा और नियुक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी कार्यालयीन दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच व्यक्तिगत तौर पर या टेलीफोन नंबर 011-2338527, 23381125 और 23098543 पर ले सकते हैं.
बहरहाल, परीक्षा का परिणाम कई परीक्षार्थियों और उनके परिवारों के लिए खुशी का पैगाम लेकर आया है.