scorecardresearch
 

यूपीएसईई के परीक्षा परिणामों की घोषणा

प्रदेश के तकनीकी और प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा (upsee result 2011) का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

प्रदेश के तकनीकी और प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा (upsee result 2011) का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस बार छात्रों की सभी कॉपियां कंप्यूटरीकृत तरीके से जांची गईं. इन परिणामों को छात्र  http://www.uptu.nic.in/  पर भी देख सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि 16 और 17 अप्रैल को हुई यूपीएसईई (uptu entrance exam result 2011) परीक्षा में दो लाख 27 हजार 849 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरे थे. अब परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं तो माना जा रहा है कि जून में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

इस साल 10 फीसदी सीटें एआईईईई की राष्ट्रीय रैंकिंग और 10 फीसदी सीटें राज्य रैकिंग के हिसाब से भरी जाएगी. 15 प्रतिशत सीटें एनआरईटी कोटे की होंगी. मात्र 65 फीसदी सीटों पर यूपीएसईई (uptu entrance exam result 2011) रैकिंग से दाखिला होगा.

Advertisement
Advertisement