इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि विकीलीक्स का संकट, पश्चिम एशिया शांति वार्ता को दोबारा शुरू कराने के प्रयासों से अमेरिका का ध्यान भटका रहा है.
लेकिन अमेरिका ने इस बात से इनकार किया है कि पश्चिम एशिया शांति वार्ता को दोबारा पटरी पर लाने के उसके प्रयास थम गए हैं और कहा कि शायद इजरायल का ध्यान जंगल में लगी आग बुझाने की वजह से बंट गया है.
येहुद बराक ने मंगलवार को एक संसदीय समिति के समक्ष कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत इसलिए स्थगित हो गई है क्योंकि वाशिंगटन अपने गोपनीय दस्तावेजों के सार्वजनिक होने के बाद पैदा हुए हालात से निपटने में और उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच तनाव की वजह से व्यस्त है.
बराक ने कहा, ‘अमेरिका के ध्यान की कमी की वजह से फिलहाल यह मामला पूरी तरह से थम गया है.’
उधर वाशिंगटन में, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने इस बात से इनकार किया कि अमेरिका, पश्चिम एशिया शांति वार्ता दोबारा शुर करने के अपने प्रयासों को रोक रहा है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रक्रिया को रोका नहीं गया है. हमारे प्रयास थमे नहीं हैं.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि शायद इस्राइल अपने यहां जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने में व्यस्त है जो रविवार तक धधकती रही.
उल्लेखनीय है कि इजरायल-फलस्तीन शांति वार्ता इस वर्ष सितम्बर में लंबे अंतराल के बाद दोबारा शुर हुई थी, लेकिन पश्चिमी तट पर यहूदी बस्तियों में नये निर्माण संबंधी विवाद की वजह से महज तीन हफ्ते बाद वार्ता आगे नहीं बढ़ पाई.