scorecardresearch
 

लश्कर के 3 आतंकवादियों पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध

मुंबई पर आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के तीन शीर्ष आतंकवादियों को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित करते हुए लश्कर और जमात उद दावा से करीबी सम्पर्क वाले फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) नामक एक धर्मार्थ समूह पर प्रतिबंध लगा दिए.

Advertisement
X

मुंबई पर आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के तीन शीर्ष आतंकवादियों को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित करते हुए लश्कर और जमात उद दावा से करीबी सम्पर्क वाले फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) नामक एक धर्मार्थ समूह पर प्रतिबंध लगा दिए.

Advertisement

पाकिस्तान में हाल की बाढ़ की वजह से विस्थापित हुए लोगों को एफआईएफ ने मानवीय सहायता मुहैया कराई थी. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी डेनियल बेंजामिन ने कहा, ‘एफआईएफ समेत लश्कर के आतंकवादियों पर अमेरिका के इस प्रतिबंध से पता चलता है कि अमेरिका लश्कर ए तैयबा को मिलने वाले किसी समर्थन को बर्दाश्त नहीं करेगा.

लश्कर ने एफआईएफ के जरिए लड़ाकों की भर्ती करनी चाही. इस प्रतिबंध से ऐसे प्रयासों को खत्म करने में मदद मिलेगी.’ अमेरिका ने लश्कर ए तैयबा के जिन आतंकवादियों को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है, उनके नाम मियां अब्दुल्ला, मोहम्मद नौशाद आलम खान और हाफिज अब्दुल रउफ है. रउफ एफआईएफ का प्रमुख है. {mospagebreak}

आतंकवाद और वित्तीय खुफिया जानकारी संबंधित मामलों के लिए सहायक मंत्री स्टुअर्ट लेवी ने कहा, ‘इनमें अलावा कुछ लोग ऐसे हैं जो लश्कर ए तैयबा के लिए धन जुटाने में ज्यादा सक्रिय हैं.’ हाफिज अब्दुल रउफ वर्ष 1999 से लश्कर ए तैयबा का सदस्य है और फिलहाल एफआईएफ का सदस्य है. वर्ष 2009 से ही लश्कर ए तैयबा धन जुटाने के लिए और नवम्बर 2008 में मुंबई हमले के बाद अपने उपर बढ़ते दबाव से बचने के लिए एफआईएफ के नाम का इस्तेमाल करता रहा है.

Advertisement

रउफ ने भी एफआईएफ की आड़ में लश्कर के लिए धन जुटाया. लश्कर ए तैयबा के शीर्ष नेता मोहम्मद सईद के हुक्म पर रउफ को वर्ष 2008 में लश्कर की मानवीय सहायता का निदेशक बनाया गया. इससे भी पहले वर्ष 2003 में उसे लश्कर की लोक सेवा का निदेशक बनाया गया था.

अगस्त 2008 में सईद का हुक्म मिलने पर रउफ के नेतृत्व में लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा का एक प्रतिनिधिमंडल गुट के राहत कार्यों और धन जुटाने की कवायद का जायजा लेने पाकिस्तान के कबाइली बाजौर एजेंसी गया था. रउफ ने लश्कर ए तैयबा के प्रवक्ता की भूमिका भी अदा की. वह लश्कर की ओर से वेबसाइट और सार्वजनिक मंचों से मीडिया से रूबरू होता रहा. {mospagebreak}

दिसम्बर 2008 में लश्कर ए तैयबा की वेबसाइट पर दिए साक्षात्कार में रउफ ने लश्कर और जमात उद दावा की कल्याणकारी गतिविधियों का ब्योरा दिया था. अगस्त 2003 में रउफ ने पाकिस्तान के एक साप्ताहिक अंक में कहा था कि संगठन की गतिविधियों पर सरकार के प्रतिबंध के बावजूद लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा धन जुटा रहे हैं और राहत कार्य कर रहे हैं.

रउफ इससे पहले लश्कर की धर्मार्थ शाखा इदारा खिदमत ए खल्क़ (आईकेके) और जमात उद दावा की कल्याणकारी शाखा का प्रमुख रह चुका है. वर्ष 2007 के मध्य में रउफ आईकेके के राहत कार्यों का जायजा लेने पेशावर भी गया था. वह आईकेके की बैठकों की अध्यक्षता भी करता था जिनमें वह बाढ़ पीड़ितों के समर्थन में लश्कर ए तैयबा की गतिविधियों पर रिपोर्ट पेश करता था.

Advertisement

दूसरा आतंकवादी मियां अब्दुल्ला लश्कर ए तैयबा के कारोबारी महकमे का प्रमुख है. वह इस ओहदे पर रहते हुए पाकिस्तान के जानेमाने कारोबारियों से बात करता था और लश्कर के लिए वित्तीय मदद जुटाता था. इस भूमिका में आने से पहले अब्दुल्ला वर्ष 1989 से लश्कर ए तैयबा का सक्रिय सदस्य रहा है. वह लश्कर की वित्तीय महकमे का निदेशक बना.

मियां अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान में लश्कर के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षक की भूमिका भी अदा की. तीसरे आतंकवादी मोहम्मद नौशाद आलम खान ने लश्कर के लिए धन जुटाने में अहम भूमिका निभाई. वह लश्कर के जाली मुद्रा और तस्करी के नेटवर्क को भी देखता था. अप्रैल 2008 में नौशाद को बांग्लादेश के अधिकारियों ने जाली भारतीय मुद्रा के सिलसिले में ढाका में गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement