scorecardresearch
 

दुष्कर्म के आरोपी भारतीय मूल के अमेरिकी को जमानत से इनकार

न्यूयॉर्क में प्रत्यर्पण से बचने के लिए बैंकॉक की उड़ान पकड़ने से कुछ मिनट पहले आईजीआई हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किये गये भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया. कथित तौर पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में उस पर न्यूयॉर्क में मुकदमा चलना है.

Advertisement
X
महिला से बलात्कार
महिला से बलात्कार

न्यूयॉर्क में प्रत्यर्पण से बचने के लिए बैंकॉक की उड़ान पकड़ने से कुछ मिनट पहले आईजीआई हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किये गये भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया. कथित तौर पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में उस पर न्यूयॉर्क में मुकदमा चलना है.

Advertisement

अदालत ने न्यूयॉर्क के अमित मोहन सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी. उसकी यह दलील खारिज कर दी गयी कि उसके प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से केंद्र सरकार द्वारा मंगाये गये दस्तावेज अधूरे हैं और उनसे पर्याप्त रूप से यह साबित नहीं होता कि उसके खिलाफ कोई साक्ष्य है.

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अमित बंसल ने कहा कि केंद्र से अमेरिकी प्रत्यर्पण के अनुरोध के लिए ऑन रिकार्ड पर्याप्त सामग्री है.

अदालत ने कहा कि मौजूदा तथ्यों और मामले के हालात व गंभीरता को देखते हुए भगोड़ा अपराधी अमित मोहन सिंह जमानत का हकदार नहीं है और इस हिसाब से उसकी जमानत याचिका खारिज की जाती है.

यहां अमेरिकी दूतावास द्वारा विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र के अनुसार सिंह ने 11 मार्च 2009 को न्यूयॉर्क के एलमांट में 14 साल की एक लड़की को एक घर में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

वह न्यूयॉर्क में नसाउ कांउटी की सुप्रीम कोर्ट द्वारा दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न तथा एक बच्ची के जीवन को खतरे में डालने के मामले में भी वांछित है.

30 वर्षीय सिंह यहां न्यायिक हिरासत में है और उसके खिलाफ एफबीआई के अनुरोध पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर उसे यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर छह जुलाई को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Advertisement