अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स इराक के दौरे के बाद अचानक काबुल पहुंचे. इराक में उन्होंने वहां अमेरिकी अभियान के औपचारिक समापन के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लिया.
गेट्स बुधवार को काबुल पहुंचे. उनके साथ आए अधिकारियों ने संकेत दिया कि रक्षा मंत्री राष्ट्रपति हामिद करजई और अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय बलों के कमांडर डेविड पेट्रायस तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. गेट्स ने बुधवार को कहा कि इराक में अमेरिका का युद्ध समाप्त हो चुका है लेकिन इसके नतीजे अभी स्पष्ट नहीं हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका अब भी इराक में युद्धरत है, गेट्स ने जवाब दिया कि मैं कहना चाहूंगा कि नहीं। अभियान पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद से मुकाबले में इराकियों के साथ काम कर रहे हैं. उन्हें प्रशिक्षण और सलाह दे रहे हैं.