राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि कई साल की मंदी के बाद अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार आने लगा है, लेकिन वैश्विक वित्तीय संकट से हुये नुकसान की भरपाई करने में इसे अभी समय लगेगा.
न्यूयार्क में जनरल इलेक्ट्रिक के संयंत्र का दौरा करने के बाद ओबामा ने कहा कि अर्थव्यवस्था में फिर से सुधार आने लगा है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 10 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है और नियुक्तियों की गति तेज हुई है, यह हमारे लिए उत्साहवर्धक खबर है.
ओबामा ने कहा कि हालांकि नौकरियों का सृजन हुआ है लेकिन अभी भी बहुत से लोग काम की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि अभी भी आपके बहुत से पड़ोसी, दोस्त अथवा रिश्तेदारों को काम नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है लेकिन इसकी गति तेज नहीं है और मंदी में हुये नुकसान को भरने में काफी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल तो अर्थव्यवस्था को टूट के कगार से वापस लाने में लग गये और अब अगले दो साल में अमेरिकी देखेंगे कि अर्थव्यव्स्था तेजी से दौडने लगी है.
ओबामा ने कहा कि हमारा काम वह सब कुछ करना है जिससे कारोबारियों को काम का अवसर मिले और लोगों को अच्छा रोजगार मिले और उसके बाद अमेरिका विश्व प्रतिस्पर्धा में आगे निकले जिससे कि 21वीं सदी में हमें सफलता हाथ लगे. उन्होंने कहा कि इस नये लक्ष्य को पूरा करने में मदद देने के लिये वह व्यावसायिक नेताओं और बाहरी सलाहकारों का एक नया समूह बना रहे हैं.