अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि फिर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वृद्धि शुरु हो गयी है और रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे है. हालांकि अभी अर्थव्यवस्था को लंबी दूरी तय करनी है.
यूथ टाउन हॉल में एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि जब मैं राष्ट्रपति बना था तो अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही थी लेकिन अब यह बढ़ रही है. निजी क्षेत्र में लगातार नौ माह से रोजगार बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाले छोटे कारोबार को जरूरी वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है. राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने छोटे उद्योगों को रिण देने के वास्ते दो माह पहले कानून बनाया है और उनसे लिए जाने वाले कर को भी कम किया है.
उन्होंने कहा कि देश में अधारभूत संरचना के पुनर्निर्माण करने की जरूरत है. हम जब चीन और यूरोप जाते है तो देखते है कि वे अधारभूत संरचना के मामले में हमें पीछे छोड़ रहे हैं.