अमेरिका के आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रमुख ने कहा कि यमन पार्सल बम बनाने वाला और डेट्रायट में अंतर्वस्त्र बम के जरिये विस्फोट का विफल प्रयास करने वाला व्यक्ति एक ही था.
विभाग के प्रमुख जान ब्रेनन ने एबीसी को बताया, ‘‘मुझे लगता है कि फारेंसिक विश्लेषण से मिले संकेत अभी बता रहे हैं कि इन उपकरणों को एक साथ रखने वाला व्यक्ति एक ही है.’