scorecardresearch
 

आर्थिक मामलों पर चीन की जासूसी अब असहनीय स्तर तक आ गई: अमेरिका

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि आर्थिक मामलों पर चीन की जासूसी असहनीय स्तर तक पहुंच गई है और अब समय आ गया है कि अमेरिका और यूरोप तथा एशिया में उसके सहयोगी बीजिंग से आमने सामने बात कर इसे समाप्त करने के लिए कहें.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि आर्थिक मामलों पर चीन की जासूसी असहनीय स्तर तक पहुंच गई है और अब समय आ गया है कि अमेरिका और यूरोप तथा एशिया में उसके सहयोगी बीजिंग से आमने सामने बात कर इसे समाप्त करने के लिए कहें.

कांग्रेस की एक बैठक में ‘हाउस सलेक्ट कमेटी ऑन इन्टेलिजेन्स’ के अध्यक्ष माइक रोजर्स ने कहा कि चीन की आर्थिक जासूसी असहनीय स्तर तक पहुंच गई है और मुझे लगता है कि अमेरिका तथा यूरोप और एशिया में हमारे सहयोगी देशों को बीजिंग से साफ साफ बात करना होगा और मांग करनी होगी कि वह जो कर रहा है उसे खत्म करे.

उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि हम चीन को उसका आर्थिक साइबर जासूसी अभियान और आर्थिक आक्रामक रवैया खत्म करने के लिए कह पाएंगे या नहीं, लेकिन खुद अमेरिका में अपनी साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हमें बहुत कुछ करना है. इसमें साइबर संबंधी खतरे की सूचना को सरकार और निजी क्षेत्र के बीच साझा करना शामिल है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इतिहास में कोई ऐसा उदाहरण नहीं है कि सरकारी एजेंसी ने वाणिज्यिक आंकड़े और बौद्धिक संपदा अंधाधुंध चुराने के लिए लगातार और व्यापक पैमाने पर ऐसे खुफिया प्रयास किए हों.

Advertisement
Advertisement