अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि आर्थिक मामलों पर चीन की जासूसी असहनीय स्तर तक पहुंच गई है और अब समय आ गया है कि अमेरिका और यूरोप तथा एशिया में उसके सहयोगी बीजिंग से आमने सामने बात कर इसे समाप्त करने के लिए कहें.
कांग्रेस की एक बैठक में ‘हाउस सलेक्ट कमेटी ऑन इन्टेलिजेन्स’ के अध्यक्ष माइक रोजर्स ने कहा कि चीन की आर्थिक जासूसी असहनीय स्तर तक पहुंच गई है और मुझे लगता है कि अमेरिका तथा यूरोप और एशिया में हमारे सहयोगी देशों को बीजिंग से साफ साफ बात करना होगा और मांग करनी होगी कि वह जो कर रहा है उसे खत्म करे.
उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि हम चीन को उसका आर्थिक साइबर जासूसी अभियान और आर्थिक आक्रामक रवैया खत्म करने के लिए कह पाएंगे या नहीं, लेकिन खुद अमेरिका में अपनी साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हमें बहुत कुछ करना है. इसमें साइबर संबंधी खतरे की सूचना को सरकार और निजी क्षेत्र के बीच साझा करना शामिल है.
उन्होंने कहा कि इतिहास में कोई ऐसा उदाहरण नहीं है कि सरकारी एजेंसी ने वाणिज्यिक आंकड़े और बौद्धिक संपदा अंधाधुंध चुराने के लिए लगातार और व्यापक पैमाने पर ऐसे खुफिया प्रयास किए हों.