scorecardresearch
 

कुत्ते का किया यौन शोषण, 10 साल की मिली सजा

कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को एक कुत्ते का दम घोटने और उसके साथ यौन र्दुव्‍यवहार करने पर 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है और उसे अब सेक्स अपराधी घोषित करने के लिये कहा गया है.

Advertisement
X

Advertisement

कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को एक कुत्ते का दम घोटने और उसके साथ यौन र्दुव्‍यवहार करने पर 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है और उसे अब सेक्स अपराधी घोषित करने के लिये कहा गया है.

साक्रमेंटों के अभियोजकों ने बताया कि व्हील चेयर पर बैठने वाले राबर्ट एडवर्ड डी शिल्ड को आठ महीने के कुत्ते के खिलाफ अपराध के लिये पिछले महीने दोषी पाया था. यह कुत्ता दक्षिणी

साक्रमेंटो के एक परिवार के साथ रहता था जहां शिल्ड घर के एक हिस्से में किराये पर रहता था.

मार्च महीने में मालिकों ने पाया कि डी शिल्ड के साथ कुत्ता लगभग निर्जीव हो गया है और दर्द से कराह रहा है तथा सदमे की हालत में गैरेज में है. कुत्ते का तुरंत इलाज कराया गया जिससे उसकी जान बच गई.

Advertisement
Advertisement