राष्ट्रपति बराक ओबामा को करारा झटका देते हुए अमेरिकी मतदाताओं ने प्रतिनिधि सभा में उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के बजाय विपक्षी रिपब्लिकनों को तरजीह दी है जिन्होंने सीनेट में भी जबरदस्त सफलता हासिल की है.
भारत की पहली यात्रा से कुछ दिन पहले ओबामा को अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा है जिसे उनकी आर्थिक नीतियों पर जनता के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. इन नीतियों में मंदी प्रभावित अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उबारने का वादा किया गया था.
डेमोक्रेट सीनेट में अपना प्रभुत्व तो बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं लेकिन उनका बहुमत कम हो गया है.
कल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स :प्रतिनिधि सभा: की 435 सीटों, सीनेट की सौ में से 37 सीटों, 37 राज्यों के गवर्नरों के लिए हुए चुनाव में लाखों अमेरिकियों ने मतदान किया.
चुनाव से पहले प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेेटिक पार्टी के पास 235 सीटें थीं वहीं रिपब्लिकनों के हिस्से में 178 सीटें थी और दो सीटें रिक्त थीं. 100 सदस्यीय सीनेट में डेमोकेट्रों के पास 59 तो रिपब्लिकनों के हिस्से में 41 सीटें हैं.
हालांकि अभी कई चुनावों के नतीजे आने बाकी हैं लेकिन प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकनों के हिस्से में 230 सीट आती आंकी जा रहीं हैं. यदि ऐसा हुआ तो उन्हें करीब 57 सीटों का फायदा हो सकता है. वहीं डेमोकेट्रिक पार्टी की सीटें घटकर 164 रह जाने की संभावना जताई गयी है. 37 राज्यों के गवर्नरों के लिए हुए चुनाव में डेमोक्रेट 14 पर ही विजय प्राप्त कर सके हैं और नौ पर हार गये हैं.{mospagebreak}
भारतीय मूल की निक्की हैली ने दक्षिण कैरोलीना में गवर्नर पद पर कब्जा किया है. लुसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल के बाद किसी अमेरिकी राज्य की गवर्नर बनने वाली वह दूसरी भारतवंशी हैं. हालांकि प्रतिनिधि सभा के चुनाव मैदान में खड़े छह अन्य भारतीय अमेरिकियों को हार का सामना करना पड़ा है.
चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ होने के बाद ओबामा ने सीनेट के बहुमत नेता मिच मैककानल से फोन पर बात की. उन्होंने हाउस के नये संभावित स्पीकर जान बोनर से भी बातचीत की.
बोनर के सहयोगियों के अनुसार उन्होंने संक्षिप्त लेकिन सौहार्द्रपूर्ण बातचीत की. उन्होंने अमेरिकी जनता की शीर्ष प्राथमिकताओं पर ध्यान देने के लिए मिलकर काम करने पर चर्चा की. इसमें बोनर ने नौकरियों के अवसर बढ़ाने और खर्च कम करने को चिह्नित किया. बोनर ने राष्ट्रपति को फोन करने पर धन्यवाद भी दिया.
छह नवंबर से भारत समेत चार एशियाई देशों के 10 दिवसीय दौरे की शुरूआत करने वाले ओबामा ने हाउस में वर्तमान डेमोक्रेटिक नेतृत्व, स्पीकर नैंसी पेलोसी और बहुमत नेता स्टेनी हायर से भी बातचीत की.
व्हाइट हाउस के मुताबिक ओबामा ने रिपब्लिकनों से कहा कि वह समान आधार खोजने, देश को आगे बढ़ाने और अमेरिकी जनता के हितों के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं.{mospagebreak} डेमोक्रेटों के लिए सबसे बड़ी पराजयों में से एक हाउस की बजट समिति के अध्यक्ष जान स्पेट्र की हार भी रही जो दक्षिण कैरोलीना में हार गये. इसके अलावा सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष इके स्केलटन को भी हार का स्वाद चखना पड़ा जो 17 बार चुने जा चुके हैं.
बहरहाल ओबामा की पार्टी सीनेट में अपना बहुमत बरकरार रखने में सफल रही. सीनेट में बहुमत के नेता हैरी रीड और कैलीफोर्निया से वरिष्ठ पार्टी सीनेटर बारबरा बॉक्सर कड़ी स्पर्धा में जीते.
प्रतिनिधि सभा की निवर्तमान स्पीकर पेलोसी ने एक बयान में कहा, ‘चुनाव परिणाम अमेरिकी जनता के लिए किये गये हमारे कार्यों को कमतर नहीं करते.
हम सभी को मध्यम वर्ग के लोगों के सहयोग के लिए, नौकरियों के अवसर बढ़ाने के लिए, घाटा कम करने के लिए और हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए समान आधार खोजने के प्रयास करने चाहिए.’ संभावित तौर पर पेलोसी की जगह लेने जा रहे बोनर ने कहा कि मतदाताओं ने राष्ट्रपति ओबामा को नीतियां बदलने का संदेश दिया है.