अमेरिका में आव्रजन घोटाले के सिलसिले में बंद कर दिए गए ट्राई वैली विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों को जबरदस्ती रेडियो कॉलर पहनाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने इस ‘अमानवीय कृत्य’ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
कृष्णा ने संवाददाताओं से कहा ‘हम अमेरिकी सरकार से उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं जो इस अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं. भारतीय छात्र अपराधी नहीं हैं. रेडियो कॉलर तत्काल हटा दिए जाने चाहिए.’
उन्होंने कहा ‘मंत्रालय छात्रों की हरसंभव सहायता करेगा. अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया जा रहा है.’ विदेश मंत्री ने कहा कि अगर प्रभावित छात्र भारत लौटना चाहते हैं तो सरकार उन्हें उचित सहायता भी करेगी.
ट्राई वैली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत भारतीय छात्रों में बड़ी संख्या आंध्रप्रदेश के छात्रों की है. खबर है कि कुछ भारतीय छात्रों को जबरदस्ती रेडियो कॉलर पहनाया गया ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
विदेश मंत्री ने कहा ‘अगर वहां रह रहे भारतीयों में से कोई वापस आना चाहता है तो भारत सरकार उसे पर्याप्त सुरक्षा और मदद पहुंचाएगी.’ उन्होंने कहा कि उनकी इस्लामाबाद की पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भारत आने का न्यौता दिया था ताकि बातचीत जारी रखी जा सके. लेकिन अब तक पड़ोसी देश से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.