अमेरिका ने कहा है कि लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली की पत्नियों से उसके कट्टरपंथियों से संपर्कों को लेकर 2007 और 2008 में अमेरिकी अधिकारियों की कई बार बातचीत हुई थी, लेकिन यह जानकारी कुछ विशेष नहीं थी.
विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी उसकी (हेडली की) पत्नियों से जो बातचीत हुई उसमें इस तरह की कोई विशेष जानकारी नहीं थी कि वह किससे जुड़ा है या वे क्या साजिश रच रहे हैं.’’
क्राउले ने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया विदेश विभाग के अधिकारियों द्वारा 2007 के आखिर में और 2008 की शुरूआत में हेडली की एक पत्नी से दो बार हुई मुलाकातों के संदर्भ में आधारित है.
उन्होंने कहा, ‘‘उसने हमें कुछ जानकारी दी. हमने जानकारी पर काम किया और अमेरिकी सरकार की संबंधित एजेंसियों को यह सूचना दी.’’