scorecardresearch
 

भारतीय राजदूत की तलाशी लिये जाने पर अमेरिका ने खेद व्यक्त किया

अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर के साथ बदसलूकी मामले में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वो बदसलूकी के इस मामले की जांच करा रही हैं और साथ ही भविष्य ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों इसके लिए भी कोशिश हो रही हैं.

Advertisement
X

अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर के साथ बदसलूकी मामले में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का बयान आया है. हिलेरी ने कहा है कि वो बदसलूकी के इस मामले की जांच करा रही हैं और साथ ही भविष्य ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों इसके लिए भी कोशिश हो रही हैं.

Advertisement

अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर को मिसिसिपी में हवाई अड्डे पर सुरक्षा पंक्ति से बाहर निकालकर अमेरिकी सुरक्षाकर्मी द्वारा तलाशी लिए जाने पर विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने खेद व्यक्त किया है और इस घटना पर चिंता जताई है.

अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों ने राजदूत के पद की जानकारी होने के बावजूद जैक्सन इवर्स हवाई अड्डे पर मीरा की इस तरह तलाशी ली.

नाइजीरिया के विदेशमंत्री के साथ विदेश विभाग मुख्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में क्लिंटन ने कहा, ‘हम इस घटना से चिंतित हैं. हम इस मामले की जांच करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर वहां हुआ क्या और साथ ही इस बात के भी प्रयास किये जाएंगे कि इस तरह की घटना दोबारा न हो.’ भारतीय दूतावास के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने मीरा से इस घटना के लिए खेद जताया है.

Advertisement

{mospagebreak} भारतीय दूतावास के प्रवक्ता वीरेंद्र पॉल ने बताया, ‘अमेरिकी विदेश विभाग ने राजदूत से पूरी घटना के लिए खेद व्यक्त किया है. इस मुद्दे पर दूतावास अमेरिकी विदेश विभाग से संपर्क में है.’ पॉल ने इस बात की पुष्टि की कि राजदूत की जैक्सन इवर्स हवाई अड्डे पर पिछले हफ्ते तलाशी ली गई.

इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने कहा, ‘हमारी समझ है कि भारतीय राजदूत को दूसरी स्क्रीनिंग के लिए लाइन से बाहर निकाला गया और आंतरिक सुरक्षा विभाग ने इस बात के संकेत दिये हैं कि वह इस संबंध में बात करने को तैयार है.’ क्राउले ने कहा कि राजनयिकों को लेकर दिशानिर्देश हैं जो जारी किये जा चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘बुनियादी सुरक्षा के लिए उनकी जांच की जाती है. हवाई अड्डे पर सभी की बुनियादी जांच की जाती है.’ क्राउले ने कहा, ‘परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) की जिम्मेदारी है कि वह सभी यात्रियों की सुरक्षा जांच करे.’ उन्होंने कहा कि परिवहन सुरक्षा विभाग को स्पष्टीकरण का मौका दिया जाएगा.

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने मीरा की इस तरह ली गई तलाशी को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया है और कहा कि मामले को अमेरिकी सरकार के साथ उठाया जाएगा.

इस बीच, अमेरिका के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिये जिम्मेदार संघीय एजेंसी परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने कहा है कि 4 दिसंबर को जैक्सन इवर्स हवाई अड्डे पर हुई घटना की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि अधिकारियों ने कुछ भी गलत नहीं किया और सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया.

Advertisement

टीएसए ने एक वक्तव्य में बताया, ‘यात्री जांच अनुभव की समीक्षा के बाद हमारा मानना है कि हमारे अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर मानक प्रक्रियाओं का पालन किया.’

Advertisement
Advertisement