scorecardresearch
 

पाक परमाणु वैज्ञानिक तक पहुंच चाहता है अमेरिका

अमेरिका ने कुख्यात परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान तक अपनी पहुंच हासिल करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया ताकि उससे पूछताछ की जा सके. गौरतलब है कि ए क्यू खान पर ईरान और उत्तर कोरिया को परमाणु प्रौद्योगिकी विकसित करने का तरीका सिखाने का आरोप है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका ने कुख्यात परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान तक अपनी पहुंच हासिल करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया ताकि उससे पूछताछ की जा सके. गौरतलब है कि ए क्यू खान पर ईरान और उत्तर कोरिया को परमाणु प्रौद्योगिकी विकसित करने का तरीका सिखाने का आरोप है.

पाकिस्तान में अमेरिका के अगले राजदूत नियुक्त किए जाने वाले कैमरन मंटर ने एक सवाल के जवाब में सीनेटरों से कहा कि खान तक पहुंच पाना काफी मुश्किल होगा. मंटर ने अपनी पदस्थापना के लिए पुष्टि सुनवाई के दौरान सीनेट की विदेश संबंध समिति के सामने यह बात कही.

पिछले साल खान पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया था. खान नेटवर्क ने उत्तर कोरिया जैसे ‘शैतान देशों’ को परमाणु से संबंधित गुप्त बातों की जानकारी दी थी.

मंटर ने कहा कि ईमानदारी से कहता हूं कि यह एक अहम क्षेत्र है जहां हमने पाकिस्तानियों के साथ ज्यादा प्रगति नहीं की है. मैं पूछताछ के लिए खान को हमारे लोगों के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध बार-बार करूंगा.

Advertisement
Advertisement