scorecardresearch
 

अमेरिका ने 8 और परमाणु विशेषज्ञ जापान भेजे

जापान में भयंकर भूकंप व सुनामी के बाद परमाणु खतरा अब भी मंडरा रहा है. जापान को राहत पहुंचाने के लिए दुनिया के अन्‍य देश भी जरूरी कदम उठा रहे हैं.

Advertisement
X
परमाणु खतरा
परमाणु खतरा

जापान में भयंकर भूकंप व सुनामी के बाद परमाणु खतरा अब भी मंडरा रहा है. जापान को राहत पहुंचाने के लिए दुनिया के अन्‍य देश भी जरूरी कदम उठा रहे हैं.

Advertisement

जापान में क्षतिग्रस्त परमाणु संयंत्रों से पैदा हुए संकट पर नियंत्रण करने के प्रयासों के तहत अमेरिका ने जापानी अधिकारियों की मदद के लिए आठ और परमाणु विशेषज्ञों को वहां भेजा है.

अमेरिकी परमाणु नियामक आयोग (एनआरसी) के मुताबिक दल के सदस्य सोमवार को अमेरिका से रवाना हो गए थे और वे मंगलवार को तोक्यो पहुंचेगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो और अमेरिकी विशेषज्ञों को वहां भेजा जा चुका है.

इस दल को अटलांटा में स्थित एनआरसी सेंटर ऑफ कंस्ट्रक्शन इंसपेक्शन के उप क्षेत्रीय प्रशासक चार्ल्स ए कास्टो की अगुवाई में भेजा गया है. कास्टो को वाणिज्यिक परमाणु बिजली क्षेत्र में तीन विभिन्न परमाणु बिजली संयंत्रों में काम करने का अनुभव है.

एनआरसी के मुताबिक दल के सदस्यों को क्षतिग्रस्त जापानी परमाणु संयंत्रों से पर्यावरण व लोगों को विकिरण से बचाने और सुरक्षित करने के प्रयासों के अंतर्गत सभी संबंधित गतिविधियों को अंजाम देने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Advertisement