अमेरिकी सैनिक सर्जेन्ट रोबर्ट बेल्स पर अफगानिस्तान में गोलीबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 17 नागरिकों की हत्या का मामला दर्ज होगा.
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि 38 वर्षीय बेल्स आज औपचारिक रूप से मामला दर्ज किया जाएगा.
अधिकारी ने कहा कि आरोपों से इस बात की पुष्टि होती है कि अमेरिकी सैनिक को अपनी कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी थी और हत्या पूर्वनियोजित थी.
एक कारागार में बंद इस सैनिक पर 17 नागरिकों की हत्या करने, छह की हत्या का प्रयास करने और छह पर हमला करने, लापरवाही बरतने तथा सैन्य कानून के उल्लंघन के आरोप हैं.
बेल्स के खिलाफ सैन्य कानून के अनुसार सुनवाई चलेगी.
वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि हत्या के आरोप से संकेत मिलते हैं कि सेना के अभियोजकों ने पाया है कि हत्याएं पूर्वनियोजित थी और बेल्स को अपनी कार्रवाई की पूरी जानकारी थी.