नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या से नाराज पाकिस्तान की मांग पर अमेरिका ने शम्सी हवाई ठिकाने से अपने नागरिकों को हटाना शुरू कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका इस हवाई ठिकाने का उपयोग ड्रोन हमलों के लिए करता रहा है, जिसे सीआईए संचालित करता था.
टीवी समाचार चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी नागरिकों को ले जाने के लिए एक अमेरिकी विमान पाकिस्तान पहुंचा है. विमान के उतरने के बाद कड़ी सुरक्षा में अमेरिकी नागरिक उसपर सवार हुए.
जब अमेरिकी नागरिकों को विमान पर सवार कराने के लिए ले जाया जा रहा था, शम्सी हवाई ठिकाने के इर्द गिर्द रहने वाले लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए गए थे.
बहरहाल, इस घटनाक्रम पर पाकिस्तानी या अमेरिकी अधिकारियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
पाकिस्तान ने 26 नवंबर को अफगान सरजमीन से दो पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमले में 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका से बलोचिस्तान के इस वायु ठिकाने को 15 दिन के अंदर खाली करने को कहा था.
उसने अफगानिस्तान में अमेरिकी और उसके सहयोगी देशों की सेनाओं के लिए परिवहन आपूर्ति के मकसद से उपयोग होने वाले मार्गों को बंद कर दिया था.