भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का समर्थन करते हुए अमेरिका ने कहा है कि दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों को अपने मतभेद सुलझाने के लिए आपस में बातचीत करना दोनों के हित में है.
विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हुई बातचीत की सराहना करते हैं.’’ क्राउले ने इस्लामाबाद में भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों तथा गृह मंत्रियों की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही.