scorecardresearch
 

अमेरिका ने पाकिस्‍तान को दी धमकी

अमेरिका ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि यदि वह लाहौर में दो लोगों को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार अमेरिकी अधिकारी को रिहा नहीं करता है तो उसके राजदूत को ‘देश से बाहर निकाल’ दिया जाएगा.

Advertisement
X

अमेरिका ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि यदि वह लाहौर में दो लोगों को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार अमेरिकी अधिकारी को रिहा नहीं करता है तो उसके राजदूत को ‘देश से बाहर निकाल’ दिया जाएगा.

Advertisement

एबीसी न्यूज चैनल ने दो अनाम पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन ने राजदूत हुसैन हक्कानी से कहा कि यदि अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस को रिहा नहीं किया गया तो ‘प्रशासन हक्कानी को अमेरिका से बाहर कर देगा और अमेरिका में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास को बंद कर देगा.

डोनिलोन ने कहा कि इसके साथ-साथ पाकिस्तानी राष्ट्रपति की वाशिंगटन यात्रा को रद्द कर दिया जायेगा. डोनिलोन ने कथित रूप से यह चेतावनी सोमवार शाम को हक्कानी को दी. इस धमकी की एबीसी ने एक अमेरिकी अधिकारी से भी पुष्टि की है. यह अधिकारी बात करने के लिये अधिकृत नहीं है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता टॉमी विइटोर ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

हक्कानी ने ट्विटर के जरिये इस घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत किसी भी अमेरिकी अधिकारी ने मुझे कोई व्यक्तिगत धमकी नहीं दी और न ही किसी कड़े कदम के बारे में कहा.’ डेविस को लाहौर की एक अदालत ने 14 दिनों तक के लिये जेल भेज दिया है. शहर के पुलिस प्रमुख असलम तारीन ने कहा कि उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement