अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए कहा है कि इसका हल दिल्ली और इस्लामाबाद को द्विपक्षीय तरीके से निकालना चाहिए. पाकिस्तान ने अमेरिका से कश्मीर मुद्दे के हल के लिए हस्तक्षेप करने को कहा था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा कि हम दोनों देशों के लिए कश्मीर मुद्दे के महत्व को समझते हैं. हम चाहते हैं कि तनाव कम हो और कश्मीर मुद्दे का अंतिम समाधान निकले.
उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अतिरिक्त बातचीत की जरूरत है. दोनों देशों की ओर से हमें कोई खास भूमिका निभाने के लिए नहीं कहा गया है.
एक सवाल के जवाब में क्राउले ने कहा कि विभिन्न कारणों में से एक कारण यह भी है जिसकी वजह से हम भारत और पाकिस्तान के बीच आगे की वार्ता को प्रोत्साहित करते जा रहे हैं.