मिस्र में पिछले कई दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच देश के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के बेटे जमाल मुबारक और कई शीर्ष नेताओं द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह देश में लोकतंत्र समर्थन की दिशा में उठाए जानेवाले किसी भी कदम का स्वागत करता है.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् (व्हाइट हाउस) के प्रवक्ता टॉमी वीटर ने कहा ‘जैसा कि राष्ट्रपति ने लगातार कहा है कि मिस्रवासी ही यह तय करेंगे कि सत्ता का यह परिवर्तन कैसे होगा. हम लोकतंत्र समर्थन की दिशा में उठाए जानेवाले किसी भी कदम का स्वागत करते हैं.’
एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने मिस्र के ताजा घटनाक्रम के बारे में कहा ‘हम इसे राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखते हैं और इस तरह के अन्य कदमों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’
इसी बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक विशेष दूत वाइजर ने कहा है कि अमेरिका के पुराने मित्र हुस्नी मुबारक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में परिवर्तन के दौरान सत्ता में बने रहना चाहिए. वाइजर ने कहा ‘यह उनके लिए एक मौका है कि वह अपनी विरासत लिखें. उन्होंने अपने जीवन के साठ साल इस देश को दिए हैं. यह एक बढ़िया मौका है कि वह आगे का रास्ता दिखाएं.’