scorecardresearch
 

लीबिया में की जा रही कार्रवाई सैन्य अभियान: अमेरिका

लीबिया में की जा रही कार्रवाई को ‘युद्ध’ के तौर पर प्रचारित किये जाने का खंडन करते हुये अमेरिका ने इसे सैन्य अभियान बताया है जिसका मकसद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुरूप लीबिया के उपर नो फ्लाई जोन को बनाना और वहां के नागरिकों की हिफाजत करना है.

Advertisement
X

लीबिया में की जा रही कार्रवाई को ‘युद्ध’ के तौर पर प्रचारित किये जाने का खंडन करते हुये अमेरिका ने इसे सैन्य अभियान बताया है जिसका मकसद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुरूप लीबिया के उपर नो फ्लाई जोन को बनाना और वहां के नागरिकों की हिफाजत करना है.

Advertisement

उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने संवाददाताओं को बताया ‘मैं सोचता हूं कि हम प्रस्ताव को लागू कर रहे हैं और जिसका मकसद बिलकुल स्पष्ट है. लीबियाई नागरिकों की हिफाजत करना, मानवीय संकट को टालना और नो फ्लाई जोन को बनाना है.’

रोड्स ने बताया ‘जाहिर है इसके लिये गतिशील सैन्य अभियान की जरूरत थी विशेषकर सामने के मोर्चे पर. लेकिन हमारी प्रतिबद्धता लीबिया में लड़ाई शुरू करने की नहीं है. हमारा मकसद वहां नो फ्लाई जोन को बनाना है.’ गौरतलब है कि संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि यह युद्ध तो नहीं है हालांकि इस तरह के सवाल पहले भी विदेश मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन में पूछे जा चुके है.

Advertisement
Advertisement