scorecardresearch
 

उद्धव ने राज ठाकरे को नमकहराम कहा

बाल ठाकरे के बेटे उद्धव और भतीजे राज में वाक्युद्ध तीखा हो गया है जहां राज के निशाना साधने पर उद्धव ने उन्हें विश्वासघाती कह डाला. उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसे नमक हराम जानवरों की तुलना में जंगल में भरोसेमंद जानवरों की तस्वीर उतारना बेहतर है.’

Advertisement
X

बाल ठाकरे के बेटे उद्धव और भतीजे राज में वाक्युद्ध तीखा हो गया है जहां राज के निशाना साधने पर उद्धव ने उन्हें विश्वासघाती कह डाला. उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसे नमक हराम जानवरों की तुलना में जंगल में भरोसेमंद जानवरों की तस्वीर उतारना बेहतर है.’

Advertisement

राज ठाकरे ने सोमवार को कहा था कि उद्धव को जंगली पशुओं की तस्वीर खींचने के बजाय शहर के गड्ढों की तस्वीरें लेनी चाहिए. गौरतलब है कि मुंबई नगर निगम पर शिवसेना-भाजपा गठबंधन का नियंत्रण है.

राज के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ने कहा, ‘वह पशुओं के प्यार को क्या समझेगा जिसने मराठी जनता की एकता को तोड़ने का अपराध किया हो.’ उन्होंने कहा, ‘राज सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट गये थे लेकिन कभी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की. यदि वह पढ़ लेते तो उन्हें कैमरा और फोटोग्राफी की समझ होती.’

राज ने उद्धव की फोटोग्राफी पर पहली बार टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने पिछले साल मई में एक बयान में उद्धव को ‘महान फोटोग्राफर’ कहा था. तब उन्होंने कहा था, ‘उनकी फोटोग्राफी की योग्यता पर कोई सवाल नहीं उठता. उद्धव एक महान फोटोग्राफर हैं.’

Advertisement

उस समय ऐसी अटकलें थीं कि उद्धव की फोटोग्राफी पर ध्यान खींचते हुए राज ने परोक्ष रूप से राजनेता के तौर पर उनकी भूमिका को कमतर आंकने का प्रयास किया था. राज ठाकरे ने 18 दिसंबर, 2005 को शिवसेना का साथ छोड़ दिया था और तीन महीने बाद अपनी नयी पार्टी की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement