शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई पुलिस पर ताना कसते हुए कहा कि वह आतंकवादियों को गिरफ्तार करने की बजाय उनकी तस्वीरें जारी करती है. उन्होंने कहा कि मानो पुलिस ने तस्वीरों की दुकान खोल ली है.
पुलिस की ओर से आतंकवादियों की तस्वीरें जारी करने के सदंर्भ में उद्धव ने कहा कि पुलिस बार-बार आतंकवादियों की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें हासिल कर लेती है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाती. मुझे लगता है कि पुलिस ने तस्वीरों की दुकान खोल ली है.
त्योहारों से पहले पुलिस की ओर से आतंकवादियों की तस्वीरें जारी करने पर उन्होंने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना त्योहार से पहले ही क्यों जारी की जाती है? लोग त्योहारों पर जश्न मनाएं या आतंकवादियों को तलाशते रहें?