शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे के स्वास्थ्य को लेकर सभी लोग चिंतित हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. उद्धव ने कहा कि 86 वर्षीय उनके पिता को स्वास्थ्य संबंधी कई शिकायते हैं.
पार्टी पदाधिकरियों और विधायकों व सांसदों से मुलाकात के बाद उद्धव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गुरुवार को राज ठाकरे ने उनसे मुलाकात की थी और फोन भी आया था उनका. छगन भुजबल ने भी उनसे कल मुलाकत की थी. हर कोई उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है, लेकिन उनका हालत अब स्थिर है.
उद्धव ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि बाल ठाकरे के स्वास्थ्य के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है.