भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बोरिवली में चार नवंबर को होने वाली जनसभा में शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और आरपीआई के नेता रामदास अठावले मंच पर मौजूद रहेंगे.
मुंबई भाजपा के अध्यक्ष राज पुरोहित ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेता अनंत कुमार और प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद भी आडवाणी के साथ होंगे. आडवाणी की जन चेतना यात्रा चार नवंबर को शाम चार बजे ऐरोली-मुलुंड टोल नाका से मुंबई में प्रवेश करेगी.
पुरोहित ने कहा, ‘यात्रा ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से गुजरेगी और जोगेश्वरी-विखरोली लिंक रोड से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे होते हुए शाम को बोरिवली पहुंचेगी.’ मुंबई में आडवाणी 39 किलोमीटर का मार्ग तय करेंगे जिसमें उनके साथ 3,000 से अधिक युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का काफिला रहेगा.
पुरोहित ने कहा कि आडवाणी सात स्थानों पर ठहरेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं व नागरिकों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘वह बोरिवली में पांच नवंबर को सुबह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और फिर ठाणे जिले की ओर बढ़ेंगे.’