अक्सर अपनी जुबान को बेलगाम करते हुए कुछ भी बोल देने वाले उद्धव ठाकरे ने इस बार प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की है. उद्धव ने पीएम को पुतला करार दिया है और कहा है कि मनमोहन सिंह का पुतला बनाए जाने की कोई जरूरत नहीं है.
शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर पीएम के खिलाफ बोलते हुए सारी हदें पार कर गए. मुंबई में पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उद्धव ने मनमोहन को मोम का पुतला बता दिया. उद्धव ने कहा, 'मैं मुसलमानों के आरक्षण को लेकर एक बार पीएम से मिलने गया था. प्रधानमंत्री मेरे बगल में बैठे थे लेकिन मुझे ये पता नहीं चला कि मैं पीएम से बात कर रहा हूं या फिर किसी मोम के पुतले से.
उद्धव यहां तक कह गए कि किसी कलाकार को पीएम का पुतला बनाने की जरूरत नहीं क्योंकि मनमोहन खुद एक पुतला हैं. उद्धव ने अपने भाषण में गृह मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. ये पहली बार नहीं है जब उद्धव ने प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी की है. अब देखना है कांग्रेस उद्धव के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है.