कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के इस बयान से तिलमिलाए कि ठाकरे का परिवार भी बिहार से आता है, शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि दिग्विजय की दिमागी हालत ठीक नहीं है.
इस मुद्दे पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में उद्धव ने कहा कि इस व्यक्ति (दिग्विजय) की दिमागी हालत ठीक नहीं है. कांग्रेस के नेता ने हालांकि उद्धव के दादा प्रबोधंकर ठाकरे की पुस्तक का हवाला देते हुए यह बात कही है.
उद्धव ने माना कि उनके दादा की आत्मकथा 'माझी जीवनगाथा' में इसका जिक्र है कि ठाकरे लोगों का मूल बिहार में है, लेकिन इसमें उनके परिवार का जिक्र नहीं किया गया है, बल्कि यह बात केवल ठाकरे लोगों के कुटुम्ब के लिए कही गई है. उन्होंने दिग्विजय पर इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया.
प्रबोधंकर ठाकरे की यह पुस्तक इन दिनों चर्चा में है, जिसमें दावा किया गया है कि ठाकरे लोग मूलत: बिहार में मगध के रहने वाले हैं, जो रोजगार की तलाश में पहले भोपाल और फिर पुणे चले गए.