वित्तीय अनियमितताओं को लेकर टीम केजरीवाल के निशाने पर आ चुके रॉबर्ट वाड्रा पर अब शिवसेना ने गंभीर कटाक्ष किया है.
उद्धव ठाकरे ने रॉबर्ट वाड्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनके पास 'सासू मां' है. उनके बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बातों के तीर चलाने में अब उद्धव भी अपने चचेरे भाई राज ठाकरे से होड़ ले रहे हैं.
मुंबइया डायलॉग का इस्तेमाल
उद्धव ठाकरे ने 'दीवार' फिल्म के उस प्रसिद्ध डायलॉग को वाड्रा के खिलाफ इस्तेमाल किया है, जिसमें हीरो कहता है, 'मेरे पास मां है'. जाहिर है, उद्धव यह बताना चाह रहे हैं कि आरोप लगाने वाले चाहे जो कहें, लेकिन रॉबर्ट वाड्रा का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है...क्योंकि उनके पास 'सासू मां' है.
बाल ठाकरे के बोल भी कुछ कम नहीं
गौरतलब है कि दशहरा रैली में बाल ठाकरे ने सोनिया गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा था, 'अंग्रेज गए, तो इटालियन आ गए'. फिर भी बढ़ती उम्र और तबीयत खराब होने की वजह से बाल ठाकरे की दहाड़ अब सुनाई नहीं पड़ रही है. ऐसे में उद्धव उनकी कमी पूरी करते नजर आ रहे हैं.