मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उनके भाई उद्धव ठाकरे नरेंद्र मोदी के तीन दिनों के उपवास के दौरान खुद को नजरअंदाज किए जाने से व्यथित हैं.
राज ने यह बयान उद्धव की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए उस बयान के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने राज की तरफ इशारा करते हुए उन्हें ‘नमक हराम’ कहा था.
राज ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि उद्धव मोदी की तरफ से तवज्जो नहीं दिए जाने से चिड़चिड़ाहट में हैं.’