scorecardresearch
 

ब्लेयर ने राजनेताओं के अवैध संबंधों की व्याख्या की

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लयेर ने शीर्ष पदों पर आसीन राजनेताओं के विवाहेतर संबंधों के बारे में कहा है कि दरअसल उनमें कभी कभी गैरजिम्मेदार भाव उमड़ पडते हैं और वे रोमांच के लिए ऐसा कर बैठते हैं.ब्लेयर ने अपने संस्मरण में लिखा है कि कभी कभी ऐसे क्षण आते हैं, जब राजनेता आत्मसंयम की सीमा को तोड़कर उन्मुक्त हो जाते है.

Advertisement
X

Advertisement

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लयेर ने शीर्ष पदों पर आसीन राजनेताओं के विवाहेतर संबंधों के बारे में कहा है कि दरअसल उनमें कभी कभी गैरजिम्मेदार भाव उमड़ पडते हैं और वे रोमांच के लिए ऐसा कर बैठते हैं.

ब्लेयर ने अपने संस्मरण में लिखा है कि कभी कभी ऐसे क्षण आते हैं, जब राजनेता आत्मसंयम की सीमा को तोड़कर उन्मुक्त हो जाते है.

उन्होंने लिखा है कि अचानक वे सभी बंदिशों, मुद्दों, छलकपट के अंतहीन सिलसिला आदि से मुक्त हो जाते हैं और एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाते हैं जहां काफी रवानी होती है. वास्तविकता की ओर लौटने से पहले कुछ देर के लिए आप बिल्कुल भिन्न व्यक्ति हो जाते हैं.

उनके अनुसार कई महिलाओं राजनेता खूब भाते हैं. उन्होंने लिखा है कि राजनीति और सेक्स बहुत अजीब चीज है. लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि सत्ता एक प्रकार की कामोत्तेजकता है और महिलाएं राजनेताओं, क्‍योंकि राजनीति पुरूष प्रधान है, के पास इस प्रकार आती है जिसका किसी ने सपना भी नहीं देखा होगा.

Advertisement

ब्लयेर ने ट्रेसी टेम्प के साथ अवैध संबंध को चर्चा में रहे पूर्व उपप्रधानमंत्री जो प्रेसकोट का भी बचाव किया है. उन्होने कहा कि यह अन्यथा जिम्मेदार जीवन में गैरजिम्मेदाराना का विस्फोट था.

Advertisement
Advertisement