scorecardresearch
 

सैन्य जासूसी के आरोप में दो चेक अधिकारी निष्कासित

उक्रेन ने चेक दूतावास के दो सैन्य अताशे को सैन्य जासूसी के आरोप में निष्कासित करने की घोषणा की है. दोनों पर आरोप है कि वे उक्रेन के सैन्य और हथियार व्यापार की जासूसी कर रहे थे. फिलहाल एक घोटाले के कारण दोनों देशों के रिश्तों में तनाव चल रहा है.

Advertisement
X

उक्रेन ने चेक दूतावास के दो सैन्य अताशे को सैन्य जासूसी के आरोप में निष्कासित करने की घोषणा की है. दोनों पर आरोप है कि वे उक्रेन के सैन्य और हथियार व्यापार की जासूसी कर रहे थे. फिलहाल एक घोटाले के कारण दोनों देशों के रिश्तों में तनाव चल रहा है.

Advertisement

उक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कल पत्रकारों को जारी एक बयान में कहा, ‘कीव स्थित चेक दूतावास के दो अताशे अपने राजनयिक पद के आड़ में सैन्य जासूसी कर रहे हैं और देश की सैन्य तकनीक और सैन्य नीतियों के बारे में सूचनाएं एकत्र कर रहे हैं.’

उक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने दूतावास के कार्यकारी प्रभारी को बुलाकर उन्हें आधिकारिक विरोध पत्र सौंपा था.

चेक दूतावास में सैन्य अनुभाग के प्रमुख डेनेक कुबिकेक और सैन्य अताशे मेजर पेट्रा नोवोत्ना को यहां रहने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है.

Advertisement
Advertisement