भाजपा से निष्कासन के बाद भारतीय जनशक्ति पार्टी का गठन करने वाली तेजतर्रार नेता उमा भारती ने इस पार्टी से भी किनारा कर लिया. साथ ही, इस बात के भी संकेत हैं कि वह भगवा पार्टी में लौट सकती हैं.
पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष संघप्रिय गौतम को लिखे पत्र में उमा ने कहा कि वह देश की हालत और अपने स्वास्थ्य की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रही हैं.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष की उनकी जिम्मेदारी तथा खुले दिमाग से आत्ममंथन और विचार करने की मेरी वास्तविक इच्छा के कारण मेरे शरीर और मन पर बहुत दबाव पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ‘लिहाजा मैं पार्टी अध्यक्षता से इस्तीफा दे रही हूं तथा अपने को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर रही हूं.’ उमा के इस्तीफे के साथ इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं कि उनकी भाजपा में वापसी हो सकती है. इन अटकलों का एक कारण पार्टी के नये अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा कुछ लोकप्रिय नेताओं की पार्टी में फिर से वापसी पर विचार करने के बारे में संकेत देना भी है.