रिटेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में वॉलमार्ट का एक भी स्टोर खुला तो वह अपने हाथों से उसमें आग लगा देंगी.
उमा भारती ने मल्टी ब्रांड खुदरा निवेश में 51 फीसदी और सिंगल ब्रांड में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई)की अनुमति दिए जाने पर शुक्रवार को कहा कि छोटे-मोटे व्यवसाय करने वाले इस कदम से प्रभावित होंगे.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाकर सीधे-सीधे गरीबों की रोटी छीनने की कोशिश की है. मुझे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं राहुल गांधी पर गुस्सा आ रहा है जिन्हें उत्तर प्रदेश पर काफी गुस्सा आता है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया तो केंद्र सरकार रोजगार का अधिग्रहण कर रही है.'
उन्होंने ने कहा, 'खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश बढ़ाने के खिलाफ मैं लखनऊ के अमीनाबाद में वॉलमार्ट का पुतला दहन करूंगी. यदि उत्तर प्रदेश में वॉलमार्ट का एक भी स्टोर खुला तो मैं अपने हाथों से उसमें आग लगा दूंगी. भले ही मुझे जेल हो जाए.'