उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें दौर की वोटिंग के बीच जुबानी जंग में भी शह और मात देने का सिलसिला जारी है.
बीजेपी की तेज-तर्रार नेता उमा भारती ने कहा है कि यूपी में राष्ट्रपति शासन की धमकी देने से कांग्रेस पार्टी की सामंतवादी मानसिकता झलकती है.
उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस के इस तरह के बयान को जनता गौर को सुन रही है और वह चुनाव में इसका करारा जवाब देगी.
उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस अपने खानदान के कई सदस्यों के साथ यूपी में वोट मांग चुकी है. इसके बावजूद उसे न तो वोट मिलने की उम्मीद है, न ही जनता उसे वोट देगी.
उमा भारती श्रीप्रकाश जायसवाल के उस बयान पर टिप्पणी कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है, तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा.
गौरतलब है कि श्रीप्रकाश जायसवाल के विवादास्पद बयान को लेकर समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर सकती है.