भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि प्रखर हिन्दुवादी नेता उमा भारती जब भी चाहें पार्टी में वापस लौट सकती हैं लेकिन स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय तक उनके लौटने की संभावना नहीं है.
गडकरी ने संवाददाताओं को बताया 'उमा भारती ने मुझे बताया कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह अभी कुछ समय तक पार्टी में शामिल होने में सक्षम नहीं हैं.' उन्होंने बताया कि भारती जब भी चाहे भाजपा में शामिल हो सकती हैं.
उन्होंने बताया कि उमा भारती द्वारा कही गयी बातों को लेकर अभी पार्टी के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं है. पिछले कुछ समय से उमा भारती के भाजपा में वापसी के कयास लगाये जा रहे हैं. गौरतलब है कि उमा भारती ने पांच वर्ष पहले भाजपा से इतर अपनी खुद की पार्टी भारतीय जन शक्ति पार्टी का गठन किया था. उन्होंने हाल ही में कहा था कि अभी उनके पार्टी में शामिल होने की योजना नहीं है.